दिन नियरा गईल, आई तेजस्वी सरकार, गाना सोशल मीडिया में वायरल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :तेजस्वी यादव के रोजगार के सवाल पर भोजपुरी में नया गाना सामने आया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस गाने में लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के सत्ता में आने का इंतजार किया जा रहा है.सिंगर टुनटुन यादव और शिल्पी राज के इस गाने के जरिए बिहार के युवाओं के बेरोजगारी के दर्द को सामने रखा गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उम्मीद की गई है.गाने की शुरुआत प्रेमिका के सवाल से होती है कि ‘न जाने तुम कब शादी करोगी…जवाब में प्रेमी कहता है – तेजस्वी की सरकार आने दो…नौकरी की भरमार होगी.

टुनटुन यादव और शिल्पी राज गाने के माध्यम से बता रहे हैं कि जल्द ही बिहार के युवाओं के दिन फिरने वाले हैं. वो दिन अब दूर नहीं है, जब तेजस्वी यादव सत्ता में आकर सबों को रोजगार देंगे.गाने के बीच में तेजस्वी क्रिकेट के शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं.लालू प्रसाद भी क्रिकेटरकी ड्रेस में हैं.इसमें अनंत सिंह भी नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव के साथ उनकी पत्नी राजश्री उर्फ रेचल दिख रही हैं.दोनों ने प्रेम विवाह किया और जाति- धर्म का बंधन तोड़ कर किया.इसलिए युवाओं के बीच दोनों खूब पसंद किए जा रहे हैं. गाना ‘दिन नियरा गइल’ लालू एंटरटेनमेंट से रिलीज किया गया है.गाने का लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने तैयार किया है और म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने.

Share This Article