सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच एक दूसरे पर हमले जारी हैं.कल लालू यादव द्वारा जेल से पार्टी से इतिफा देनेवाले नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को पत्र लिखे जाने को जेल मैन्युअल का उल्लंघन करार दिया है. जेडीय ने लालू यादव पर बड़ा हमला किया है.मंत्री नीरज कुमार ने एक बार फिर से RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर करारा हमला बोला है. मंत्री नीरज कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद जेल में दरबार लगाने से मन नहीं भरा तो अब पुनः जेल मैनुअल की धारा 999 की धज्जी उड़ा दी, जो स्पष्ट कहता है कि कैदी द्वारा राजनीतिक पत्र व्यवहार नही किया जा सकता है फिर जेल अधीक्षक ने इसकी अनुमति कैसे दी ये गंभीर मामला है पर जान लें कानून के हाथ लंबे होते हैं .
दरअसल RJD के सीनियर लीडर रघुवंश प्रसाद ने दिल्ली एम्स से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. रघुवंश प्रसाद ने चिट्टी लिखकर लालू का साथ छोड़ने का ऐलान किया है. लालू यादव भी उन्हें मनाने में जुट गए हैं.लालू यादव ने भी जेल से रघुवंश प्रसाद को चिट्ठी लिखी है..लालू की इस चिट्टी पर अब सियासी बवाल मच गया है. जेडीयू ने कहा है कि यह जेल मैनुअल का उल्लंघन है. एक कैदी कैसे चुनाव की रणनीति जेल से बना सकता है. कैसे वह जेल से टिकेट बाँट सकता है और किस अधिकार से जेल से पत्र लिख सकता है.गौरतलब है कि लालू यादव पर जेल मैन्युअल के उल्लंघन किये जाने को लेकर उन्हें रांची रिम्स अस्पताल से रांची जेल में शिफ्ट किये जाने की मांग को लेकर रांची हाई कोर्ट में पहले से याचिका दायर है.आज उस मामले पर सुनवाई भी है.