सिटी पोस्ट लाइव :केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राजकुमार सिंह के द्वारा आरा सदर अस्प्ताक का निरीक्षण किये जाने के वावजूद कोई फर्क नहीं पडा है.मंत्री जब निरीक्षण करने पहुंचे थे तो अस्पताल प्रबंधन ने सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का परेड करवा दिया था लेकिन उनके जाने के बाद फिर से व्यवस्था ध्वस्त हो गई. जिले के सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) के आईसीयू वार्ड में लगे वेंटिलेटर (Ventilator Support System) धूल फांक रहे हैं. अस्पताल में कर्मचारियों की कमी के कारण कोरोना से संक्रमित और वेंटिलेटर जरूरतमंद मरीजों की प्रतिदिन जान जा रही है, इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन के कानों तले जू तक नहीं रेंग रहा है.
आरा सदर अस्पताल में पांच आईसीयू वेंटिलेटर बेड हैं, जिन्हें पिछली बार कोरोना काल के दौरान ही शुरू किया गया था. आज तक ये मशीन बंद अवस्था में ही धूल फांक रही हैं. पिछले शनिवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा के सांसद आर.के. सिंह ने भी सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था जिसके बाद वहां धूल फांक रहे वेंटिलेटर को स्वास्थ्य कर्मियों को एक बार फिर ट्रेनिंग देने के बाद तत्कालीन प्रारंभ करने का सख्त निर्देश दिया था, बावजूद इसके अभी तक आईसीयू वार्ड में लगा वेंटिलेटर धूल फांक रहा है.
इस मामले में सदर अस्पताल के डॉक्टरों के यहां पर वेंटिलेटर आ चुका है. उसे प्रमाइसेसे व वेंटिलेटर के साथ आउटसोर्सिंग से करने की तत्कालीन व्यवस्था की जा रही है. जो उसमें दक्षता हासिल होंगे टेंडर के माध्यम से उनको दिया जाएगा, हालांकि अभी किसी भी मरीज को वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी है. सभी मरीज का भी नॉर्मल ऑक्सीजन सपोर्ट पर यहां है. इसके बाद भी कैजुअल्टी काफी मात्रा में हो जा रही है.