पटवा टोली के बच्चों ने JEE Main की परीक्षा में लहराया परचम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के गया जिले के पटवा टोली के होनहार बच्चों ने एकबार फिर से देश भर में अपने गावं का परचम लहराया है.JEE Main के रिजल्ट में पूरे देश के 20 छात्रों को 100% अंक मिले हैं उसमे से एक छात्र पटवा टोली का भी है.पटवा टोली के शिवचरण लेन के रहने वाले गुलशन कुमार को 100% अंक मिले हैं. मानपुर का पटवा टोली बिहार के गया जिले में विलेज ऑफ आईआईटी के नाम से मशहूर है. इस बार यहां के गुलशन के अलावा एक और परीक्षार्थी अनुराग किशोर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जेईई मेन्स में 98.86% अंक हासिल किए हैं.

देश के टॉप 20 में जगह बनाने वाले गुलशन ने बताया उनकी प्रारंभिक पढाई गया के पटवा टोली से हुई. इंजीनियरिंग की तैयारी उन्होंने फोर्चूनेट 40 में चयन होने के बाद फिट्जी पंजाबी बाग से की थी, जहां उनके मेंटरों ने गाइडलाइन्स और कई टेस्ट सीरीज बनाईं. उन्होंने बताया “फोर्चूनेट 40 गरीब छात्रों को इंजीनियरिंग की तैयारी कराने के लिए परीक्षा लेती है, जिसमें मेरा भी चयन हुआ था.” गुलशन अब कम्प्यूटर साइन्स के इंजीनियर बनना चाहते हैं.

अनुराग किशोर के पिता गुलजारी प्रसाद और गुलशन कुमार के पिता तुलसी प्रसाद बुनकर हैं .पटवा टोली मे गमछा, चादर बनाने का काम करते हैं. जेईई मेन्स सेशन वन में पटवा टोली के छात्रो का रिजल्ट आने के बाद पूरे मुहल्ले में हर्ष का माहौल है. लोग दोनों को बधाई देने पहुंच रहे हैं. लोगों ने उम्मीद जताई है कि जेईई एडवांस मे पटवा टोली के छात्र ऐसे ही अंक लाकर पूरे देश में प्रथम स्थान लाएं.

छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना एग्‍जाम स्‍कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2023 तक ली गई थी. एनटीए द्वारा शेयर किए गए डाटा के मुताबिक जनवरी सत्र की परीक्षा में 8 लाख 60 हजार 64 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. इनमें से 82,3967 उम्मीदवार Paper-1 BE/BTech परीक्षा में शामिल हुए थे. पहली बार इस परीक्षा में 95.8 फीसदी अटेंडेंस दर्ज की गई.

TAGGED:
Share This Article