मुख्यमंत्री ने प्राक्कलन घोटाला की जांच के लिए पी.ई. दर्ज करने की अनुमति दी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने दर्ज परिवाद पत्र के आलोक में धनबाद नगर निगम में 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत लगभग 200 करोड़ रुपए के प्राक्कलन घोटाला की जांच के लिए पी.ई. दर्ज करने की अनुमति दी है। ज्ञातव्य है कि परिवादी के द्वारा दर्ज परिवाद पत्र के आलोक में धनबाद नगर निगम में 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राक्कलन घोटालों की जांच के लिए गठित आंतरिक जांच समिति की जांच प्रतिवेदन में इस अनियमितता के लिए मुख्य आरोपी महापौर एवं नगर आयुक्त, नगर निगम, धनबाद को बनाया गया है। उपरोक्त वर्णित तथ्यों एवं प्रशासी विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में धनबाद नगर निगम में 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राक्कलन घोटाला कि प्रारंभिक जांच विभागीय संकल्प संख्या-1623  साज अगस्त 2015 की कंडिका-21 (1) एवं (2) में निहित प्रावधान के अनुसार मुख्यमंत्री ने पी.ई. दर्ज कर जांच की अनुमति भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को प्रदान किए जाने की अनुमति दी है।

Share This Article