तेजस्‍वी को CBI कोर्ट ने दी चेतावनी के साथ दी राहत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज मंगलवार को IRCTC केस में दिल्ली स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश हुये. IRCTC घोटाले मामले में जमानत पर चल रहे तेजस्वी की जमानत रद्द करने को लेकर आवेदन दिया है. सीबीआई ने तेजस्वी यादव पर जमानत के शर्तो के उल्लंघन का मामला बताते हुए जमानत रद्द करने की मांग की है. पिछले महीने सीबीआई पर दिए तीखे बयान के बाद सीबीआई ने अर्जी दी थी जिसके बाद स्पेशल जज ने तेजस्वी को नोटिस जारी किया था.

मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव ने सीबीआई की अर्जी पर अपना जवाब दाखिल किया लेकिन सीबीआई ने तेजस्वी यादव के जवाब का विरोध किया. सीबीआई की तरफ से कहा गया कि हमारे जांच अधिकारियों को धमकी दी जा रही है तो आम लोगों का क्या होगा? इसी साल अगस्त में एक जांच अधिकारी की हत्या का प्रयास हुआ, उत्तर प्रदेश में जहां उनकी कार को ट्रक से दो बार टक्कर मारी गई. हमारे पास कोई सबूत नहीं, कोई लिंक नहीं लेकिन इस धमकी के बाद एक डर और चिंता का माहौल है.

कोर्ट में तेजस्वी यादव के भाषण के अंश को बार बार पढ़ा जा रहा है और सीबीआई उसके वकील उसका निष्कर्ष निकाल रहे हैं, कि कैसे वो जांच प्रभावित करने का तरीका है. सीबीआई की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि हमने कभी तेजस्वी को गिरफ्तार करने की कोशिश भी नहीं की. लेकिन अगर वो इस स्तर पर आ जाते हैं कि जांच एजेंसी को धमकाएं तो बेल कैंसल होनी चाहिए.

सुनवाई के दौरान तेजस्वी यादव के वकील ने जिरह कहते हुए कहा कि तेजस्वी ने जो इंटरव्यू में कहा है, उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है. सीबीआई बात यूके की कर रही है और जा रही है जापान. सीबीआई बताया कि आईआरसीटीसी केस में मैने किस शर्त का उल्लंघन किया. मैं लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरोपी नहीं हूं. सीबीआई की पिक एंड चूज पॉलिसी है. शर्त ये थी कि मैं गवाहों को प्रभावित नहीं करूंगा, सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करूंगा लेकिन सीबीआई बताए कि क्या मैंने ऐसा किया है. तेजस्वी के वकील ने कहा कि अगर आपको लगता कि सीबीआई के अधिकारियों को धमकाया गया है तो आईपीसी की धारा 506 की तहत एफआईआर क्यों नहीं दर्ज करते हैं ?

तेजस्वी के वकील ने तेजस्वी का पक्ष रखते हुए कोर्ट में कहा कि 24अगस्त 2022 को कॉन्फिडेंस वोट होता है और बिहार में 20 जगह रेड होती है. सीबीआई के अधिकारी राबड़ी निवास जाते हैं. लोगों की भीड़ जमा रहती है. मेरी मां और भाई बाहर आते हैं भीड़ को समझाते हैं और थप्पड़ मरते हैं कि सीबीआई के लोगों को अंदर आने दे और सीबीआई हम पर आरोप लगा रही है. रेड की गई और ये नैरेटीव बनाया गया कि इन लोगों ने काफी पैसा बनाया है. तेजस्वी यादव के पास गुड़गांव में मॉल है. मैं डिप्टी सीएम हूं लेकिन मेरी इमेज को खराब करने की कोशिश करी जा रही है. तेजस्वी के वकील ने न्यूज लिंक शेयर किया और बताया कि कैसे नैरेटिव बनाने की कोशिश सीबीआई की तरफ से की गई.

TAGGED:
Share This Article