मंत्रियों के भाई और बेटे चला रहे हैं सरकार, विधान सभा में हुआ बवाल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मंत्रियों के रिश्तेदारों के एक से एक बड़े कारनामे सामने आ रहे हैं. कभी किसी  मंत्री का भाई सरकारी योजनाओं का उद्घाटन करने पहुँच जाता है तो किसी  मंत्री का बेटा सरकारी  योजनाओं की जांच करने पहुंच जा रहा है.गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एक सरकारी कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के भाई के शामिल होने को लेकर बवाल हुआ था और अब स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी ) मंत्री रामप्रीत पासवान के के बेटे नल जल योजना की जांच करने निकल गए हैं.विपक्ष का आरोप है कि भ्रष्टाचार के लिए बदनाम नल जल योजना में उगाही के लिए मंत्री के बेटे योजना की जांच करने निकल गए हैं.

पहले मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के भाई द्वारा सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करते हुए एक कार्यक्रम का उदघाटन करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से बिहार सरकार के मंत्री पुत्र ने सरकार की मुसीबतों को बढ़ा कर रख दिया है. पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान (Bihar Minster Rampreet Paswan) के बेटे द्वारा  नल जल योजना की जांच और समीक्षा करने के मामले को लेकर नीतीश सरकार एकबार फिर से निशाने पर है.

खबर के अनुसार मंत्री जी अपने पुत्र के साथ एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे  थे लेकिन जब वह वापस लौट गए तो उनके बेटे  अधिकारियों के साथ नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना की जांच करने निकल पड़े. बिहार के पूर्णिया जिले में मंत्री पुत्र की जांच करती तस्वीरें वायरल हुई तो सियासत गरमा गई. मंत्री पुत्र ने पूर्णिया के रुपौली समेत कई पंचायतों में अधिकारियों और लाव-लश्कर समेत सरकारी गाड़ी का उपयोग करते हुए नल जल योजना की जांच की लेकिन जब तस्वीर वायरल हुई तो पूरे विभाग की फजीहत हो गई.मामला पटना पहुंचा तो स्थानीय से लेकर सचिवालय तक बैठने वाले अधिकारियों के हाथ पैर फूलने लगे.

खबर के अनुसार मंत्री जी के बेटे ने दो दिनों तक पूर्णिया जिले के कई प्रखंडों में जल नल योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा अधिकारी भी थे. सभी ने रुपौली प्रखंड के कई गांव का निरीक्षण किया, इस दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर में उनके साथ विभाग के अधिकारी भी दिख रहे हैं. इस तस्वीर को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया में शेयर किया जिसके बाद सदन तक का माहौल गरमा गया.

तेजस्वी ने इस फोटो को सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा है- बिहार के अब तक के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सबसे कमजोर लुंज-पुंज सरकार चल रही है।कभी एक मंत्री का भाई सरकारी योजनाओं का उद्घाटन करने पहुँचता है कभी दूसरे मंत्री का बेटा वसूली के लिए योजनाओं की जांच करने पहुंच रहा है। नीतीश जी ने बिहार का मज़ाक बना कर रख दिया है.

Share This Article