सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा (Darbhanga) के सोहरवाघाट में कमला नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया है. चार जिलों के लाइफलाइन कहा जानेवाले कमला नदी पर बने इस पुल के टूट जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. दरभंगा जिले का सोहरवाघाट में कमला नदी पर बना यह पुल चार जिले मधुबनी, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर के करीब लगभग 10 पंचायत को जोड़ने वाला यह इकलौता पुल है.
एक बालू लदा ट्रक जैसे ही पुल के बीच में पहुंचा पुल दो भागों में टूट गया. ट्रक पुल से लटक गया. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोइ जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय स्थानीय लोगों के काफी संघर्ष और प्रदर्शन के बाद पुराने पुल के बदले 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने यहां पर नए पुल का शिलान्यास किया था. वहीं पुराने पुल को मजबूत करना था. ताकि जिससे समाग्री लाने ले जाने में सुविधा हो और स्थानीय लोगों के यातायात को लेकर असुविधा न हो. लेकिन, काफी दिनों बाद भी न ही पुराने पुल का मजबूतीकरण हुआ और न ही नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो पाया है. अब स्थानीय लोग संवेदक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बिहार के दरभंगा के सुदूर इलाके में कुशेश्वरस्थान विधानसभा है, जहां अभी भी आम लोगों से विकास कोसो दूर है. बाढ़ग्रस्त इलाका होने के कारण यहां साल के 6 महीने यातायात के साधन बंद हो जाते है या नाव ही सहारा रह जाता है. इन इलाकों में कोशी नदी, कमला नदी हर साल कहर बरपाता है. ऐसे में बहुत कम ऐसी नदी है जहां यातायात के लिए पक्के पुल बने हुए हैं और जो पुल है यहां वो लाइफलाइन ही है.