लोजपा ने कर दिया साफ़, राज्यसभा के ऑफर के लिए राजद को किया धन्यवाद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू की खटिया खड़ी कर देने वाले  लोक जनशक्ति पार्टी ने अब साफ़ कर दिया है कि वे भाजपा के साथ पहले भी थे और अब भी हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर कहा जा रहा था, कि चिराग आपनी मां को दिलवाना चाहते हैं. लेकिन जब भाजपा ने सुशील मोदी के नाम की घोषणा की तो सब साफ हो गया कि यह सीट भाजपा अपने ही पास रखेगी. इसके बाद भाजपा को टक्कर देने के लिए राजद ने चिराग को इस सीट पर अपना समर्थन देने की बात तक कह डाली.

लेकिन अब लोजपा ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी ने ये साफ कर दिया है कि इस उपचुनाव में उसकी तरफ से कोई प्रत्याशी चुनाव में नहीं होगा. इसको लेकर पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में लिखा गया है कि @RJDforIndia के कई साथी अपना समर्थन इस सीट पर लोजपा प्रत्याशी के लिए करने की बात की है।उनके समर्थन के लिए पार्टी आभार व्यक्त करती है।इस राज्य सभा सीट पर @LJP4India का कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ना चाहता है।

 इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी ने चुनाव को लेकर एक और ट्वीट किया था जिसमें लिखा गया था कि दलित सेना के संस्थापक राम विलास पासवान के निधन के बाद से रिक्त पड़ी राज्यसभा की सीट पर चुनाव है।राज्यसभा की यह सीट संस्थापक के लिए थी जब पार्टी के संस्थापक ही नहीं रहे तो यह सीट बीजेपी किसको देती है यह उनका निर्णय है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई बिहार की राज्यसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रही है. दो दिसंबर को बिहार एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार मोदी अपना नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. तीन दिसंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है. लेकिन अभी तक यह साफ हो नहीं हो सका है कि विपक्ष यानी महागठबंधन की ओर से कोई उम्मीदवार उतारा जा रहा है अथवा नहीं.

Share This Article