बारहवीं के गेस पेपर में कांग्रेस को बताया आतंकवादी समर्थक, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

City Post Live - Desk

बारहवीं के गेस पेपर में कांग्रेस को बताया आतंकवादी समर्थक, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

सिटी पोस्ट लाइवः सियासत भी अजीब चीज है राजनीतिक गलियारों से होकर किताबांे तक पहुंच जाती है। साल चुनावी हो तो न जाने किस चीज पर सियासत शुरू हो जाए। अब 12वीं के गेस पेपर को लेकर बिहार की राजनीति गरम है। दरअसल इस गेस पेपर में कांग्रेस को आतंकवादियों का समर्थक बता दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 12वीं क्लास के ब्रिलियंट के गेस पेपर में लिखा गया है कि भारत अब जाग खड़ा हुआ है. उसने आतंकियों के खात्मे के लिए ऑल आउट सर्जिकल स्ट्राइ-1 और सर्जिकल स्ट्राइक 2 द्वारा आतंकवादियों का समूल नाश किया है. अब उनके शीर्ष आंतकवादी बचे हुए हैं.उनका भी विनाश अब निकट है. कांग्रेस आतंकवादियों के साथ है जबकि भाजपा उसका समूल नाश चाहती है.

इस गेस पेपर में कांग्रेस को लेकर लिखी गई बात पर कांग्रेस एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस एमएलसी ने ट्वीट किया है कि ‘राष्ट्रपिता गांधी,इंदिरा जी,राजीव जी आतंकवाद के कारण शहीद हुए और बिहार में 12वी क्लास के गेस पेपर के 65 पेज में कांग्रेस को आतंकवादियों का समर्थक बताया ब्रिलिएंट ने,ये कैसी पढ़ाई है? ऐसे लेखकों, प्रकाशकों के विरुद्ध कार्रवाई करें.

Share This Article