सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में एक तरफ जहां कोरोना के कारण चीख पुकार मचा हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ सड़क दुर्घटनाओं की खबर भी सामने आ रही है. इसी क्रम में खबर गोपालगंज की है जहां एक बोलेरो के खाई में गिरने से 3 महिलाओं की मौत हो गयी है. यह घटना घटना जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र की है. साथ ही इस हादसे में एक और महिला और बच्चे के बुरी तरह से घायल होने की भी खबर है.
जानकारी के मुताबिक, देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव के रहने वाले तारकेश्वर यादव का परिवार विजयीपुर थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में तारकेश्वर यादव के बहन के सास के मौत की सूचना पर शरीक होने के लिए बोलेरो वाहन से आ रहे था. इसी दौरान अचानक से बोलेरो का चक्का ब्लास्ट हो गया और गाड़ी खाई में जा गिरी. इस बोलेरो में करीब पांच लोग सवार थे.
वहीं, पांचों लोगों में 3 महिलाओं की मौत मौके पर हो गयी और 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी है. बता दें इससे पहले एक और सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई थी, जिसमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह अपने किसी निजी कार्यक्रम से वापस आ रहे थे और इसी दौरान उनकी गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गयी. हादसे में वह बाल-बाल बच गए लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई है.