मुज़फ्फरपुर में 2 जगहों पर टूटा टेनी बांध, मुख्य बांध पर बना खतरा, लोग दहशत में

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुज़फ्फरपुर में बीते 24 घंटे में जिला के मुसहरी और साहेबगंज प्रखंड के अंदर 2 जगहों पर बांध के टूट जाने के कारण खतरा बन गया है। जिला के साहेबगंज में जहां वाया नदी का तटबंध टूट जाने से एनएच 74 मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है तो वही इसके कारण सड़क टूट जाने से ही आवागमन भी प्रभवित हो गया है। बाढ़ के कारण पानी तेजी से गांव की ओर फैल गया है.  जिला के मुसहरी प्रखड के अहियापुर इलाके के विजयी छपरा के बूढ़ी गण्डक नदी के टेनी बांध के टूट जाने के कारण अब मुख्य बांध पर खतरा बन गया है. लोगों में अब ऊंचे स्थान पर जाने के साथ साथ ही बांध पर शरण लेना शुरू कर दिया है. लोग बाढ़ को लेकर दहशत में है और खुद से रातजग्गा करके टूटे हुए बांध पर रखरखाव करने में लगे हुए हैं।

बता दें कि टेनी बांध के टूट जाने से पानी का दबाव अब मुख्य बांध पर पड़ रहा है. इससे बांध पर दरार पड़ गया है. यदि बांध टूटता है तो 30 हज़ार से अधिक आबादी प्रभावित हो सकती है। बता दें कि जिला का बूढ़ी गंडक नदी लगातार 5 दिनों से खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है और नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि को लेकर जिला प्रशासन ने जल संसाधन विभाग सहित सभी अधिकारियों को अलर्ट में रहने को कहा है। मुज़फ्फरपुर में बाढ़ का खतरा अब भी बरकरार है लोग इससे बेहद भयभीत है।अहियापुर क्षेत्र के लोग भयभीत है और विजयी छपरा इलाके के टेनी बांध टूटने से मुख्य बांध पर दरार के पड़ने से खतरे की आशंका बढ़ गई और ग्रामीण में इसकी वजह से खौफ है।स्थानीय लोग बताते है कि अब और पानी बढ़ा तो हालात और बुरे होने वाले है और विभाग को इससे कोई मतलब नही है।

Share This Article