ट्रक और कार की भिड़ंत में दस लोगों की मौत

City Post Live

ट्रक और कार की भिड़ंत में दस लोगों की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: झारखंड में रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत पैंकी गांव स्थित हाईवे पर शनिवार सुबह पांच बजे एक ट्रक(डब्लूबी-23 डी-2156) और कार(जेएच-01 सीजी-6537) में टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक समेत 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी इनोवा कार से तीन वर्षीय बच्चे के मुंडन करवाकर बिहार के आरा जिले के बिहियां गांव से रांची लौट रहे थे। कुजू ओपी थाना प्रभारी भरत पासवान के मुताबिक मृतकों में रिटायर्ड रेलवे अधिकारी भोजपुर जिले के जोगीबीर गांव निवासी सत्यनारायण सिंह(73), उनके पुत्र अजीत कुमार सिंह (28), आर्मी जवान मंटू कुमार सिंह (32), रांची जिले के धुर्वा निवासी सुबोध कुमार सिंह (30), पत्नी रिंकू कुमारी, बेटी रूबी कुमारी (07), बक्सर जिले की कटिकमार गांव निवासी महिला सरोज सिंह (40), काली कुमारी(13) और रौनक कुमार (04) शामिल हैं। कार चालक की पहचान रांची निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया है। इस हादसे में मरनेवाले नौ लोग एक ही परिवार के थे। सत्यनारायण के परिजनों ने बताया कि परिवार का कोई सदस्य नहीं बचा। सत्यनारायण सिंह ने इस जश्न में अपने दामाद रांची निवासी मंटू सिंह और बेटी सरोज को भी बुलाया था। हादसे में उनकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों घरों में मातम पसरा हुआ है।

Share This Article