सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के नक़्शे कदम पर चल रहे तेजप्रताप विरोधियों को फूटी आँख नहीं सुहा रहे. दो दिन पूर्व उनके द्वारा अपने चुनाव क्षेत्र महुआ में रिक्शा से पहुंचने और समर्थकों के साथ सत्तू पार्टी किये जाने को जेडीयू ने हाई-वोल्टेज ड्रामा बताया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अपने आप सादगी भरा दिखानेवाले तेजप्रताप यादव को अपनी 15 लाख की महंगी रेसर बाइक और 40 लाख की BMW कार को दान में दे देने की सलाह दी है. नीरज ने कहा कि पूजा-पाठ में विश्वास करने वाले तेज प्रताप को अपनी बाइक और BMW कार अपनी पार्टी के गरीब कार्यकर्ता को बांट देनी चाहिए. जनता अब सब कुछ जानती और समझती है. लालू यादव ने भी ऐसे ही नाटक कर सामाजिक न्याय के नाम पर अवैध संपत्ति बटोरी और जेल पहुंच गये. बिहार की जनता को अब नाटक देखने का सब्र नहीं है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तेज प्रताप अभी कुंठा में हैं. कुंठित होकर कुछ अलग तरह की हरकत कर रहे हैं. मंगल ने कहा कि मीडिया को बुलाकर सत्तू नहीं खाया जाता है.
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने सोमवार को अपने विधान सभा क्षेत्र महुआ का लालू यादव के पुराने अंदाज में रिक्शा से दौरा किया था. अपने आपको लालू यादव के विकल्प के रूप में पेश करने में तेजप्रताप ने कोई कोर कसार नहीं छोडी . रिक्शा को सजा संवार कर आरजेडी का प्रचार गाडी बनाया. उसके ऊपर पार्टी का झंडा और चुनाव चिन्ह लातें टांगी और खुद रिक्शा चलाते हुए जनता के बीच पहुँच गए. समर्थकों के साथ सत्तू पार्टी की और वहीँ बैठे बैठे फेसबुक लाइव के जरिये अपने समर्थकों से जुड़े. उन्होंने लालू यादव को पीछे छोड़ देने के लिए वो सबकुछ किया ,जो उनसे कहा गया.
सूत्रों के अनुसार लालू यादव दिन भर टेलीविजन पर अपने बेटे की उस नौटंकी को ध्यान से देखते रहे, जो कभी वो किया करते थे. सूत्रों के अनुसार लालू यादव ये कहते सूने गए कि ये तो मुझे भी पीछे दो गया.तेजप्रताप के इस पोलिटिकल ड्रामा पर लालू परिवार की नजर टिकी रही .मिसा भारती भी तेजप्रताप के इस हाई-वोल्टेज पोलिटिकल ड्रामा से खुश दिखीं .लेकिन तेजस्वी यादव ने देखा या नहीं ,किसी को पता नहीं क्योंकि लालू यादव के पटना आने के साथ ही तेजस्वी दिल्ली रवाना हो गए हैं. गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से सोशल मीडिया में तेजस्वी एक्टिव नहीं हैं.