सिटी पोस्ट लाइव : आज जेडीयू की वर्चुअल रैली के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार की रैली को एक एक मार्च की रैली की तरह ही फ्लॉप करार दे दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बिहार की जनता ने नकार दिया है. तेजस्वी यादव ने अपने और अपने पिटा के ऊपर नीतीश कुमार द्वारा किये गए हमले पर कहा कि वो पुरानी बातों को खंगाल रहे हैं.उन्होंने नी बात नहीं की. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके सवालों का जबाब नहीं दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को जित्नेसाल का राजनीतिक अनुभव है,उतना तो उनकी उम्र भी नहीं है. लेकिन मैं उन्हें डिबेट करने की चुनौती देता हूँ.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे दस सवाल है, अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो उनके ईन सवालों का जबाब दें या फिर डिबेट करें.मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए क्या किया नहीं बता रहे हैं केवल क्या होना चाहिए पिछले छः महीने से बता रहे हैं.उन्हें सच्चाई पता ही नहीं.अधिकारी जो लिखकर दे देते हैं, पढ़ देते हैं और मेरे बारे में कहते हैं कि मुझे कोई जानकारी ही नहीं है.तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात की.उनके खाने पीने की व्यवस्था की.उनके बीच जाकर उनका दुःख दर्द देखा और जाना और जब उन्हीं बातों को उठता हूँ तो खाते हैं मुझे ज्ञान नहीं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने ये नहीं बताया कि लॉकडाउन में फंसे बिहारियों को वापस लाने की जगह उन्हें अपराधी बता दिया.कहा दिया कि वो आयेगें तो अपराध बढ़ जाएगा. मुख्यमंत्री कहते हैं कि क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था की और पांच पांच हजार रुपये दिए.अगर ये सच है तो एक सौ ऐसे लोगों को सामने लाइए जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया और रुपये दिए गए.मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हर रोज दस लाख लोगों को रोजगार देने की बात कर रहे हैं.अगर ये सच है तो सूची सामने लाइए.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे कही भी और किसी भी मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है. नीतीश कुमार हमसे डिबेट करे हम तथ्यों के साथ उनकी हर बात का जवाब देने को तैयार है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि यह सही है कि अनुभव के मामले में मैं सीएम नीतीश कुमार से काफी कम हूं. नीतीश कुमार का जितना राजनीतिक अनुभव है उतनी मेरी उम्र भी नहीं है. लेकिन इसके बावजूद सीएम ने मेरे 10 सवालों का जवाब नहीं दिया.