बिहार के स्वास्थ्यमंत्री पर तेजस्वी का अटैक, टेस्ट की धीमी रफ्तार के लिए बताया जिम्मेवार

City Post Live - Desk

बिहार के स्वास्थ्यमंत्री पर तेजस्वी का अटैक, टेस्ट की धीमी रफ्तार के लिए बताया जिम्मेवार

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के दौरान इंतजामों पर सवाल लगातार उठ रहे हैं। खासकर टेस्टिंग स्पीड को को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी निशाने पर हैं। आज तेजस्वी यादव ने मंगल पांडेय को कोरोना की धीमी टेस्टिंग स्पीड के लिए जिम्मेवार बताया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बार-बार अनुरोध कर रहा हूं कि बिहार में कोरोना संकट के मद्देनजर चिकित्सकीय क्षमता को बढ़ाया जाना चाहिए। उनसे कोरोना संदिग्धों की ज्यादा से ज्यादा जांच के लिए रैंडम और रेग्यूलर टेस्ट की मांग कर रहा हूं। लेकिन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की लापरवाही से बिहार टेस्ट के मामले में लगातार पिछड़ रहा है।

उन्होनें कहा कि टेस्ट संबंधी तमाम गड़बड़ियों के लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पूरी तरह जिम्मेवार हैं। वे उसी तरह अपनी जिम्मेवारियों से भाग रहे हैं जिस तरह वे चमकी बुखार के वक्त भाग रहे थे।

Share This Article