सिटी पोस्ट लाइव: पटना में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और राजद के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा विधानसभा का घेराव किया जा रहा है. इस दौरान उनका जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वहीं तेज तेजस्वी और सभी कार्यकर्ता पटना के जेपी गोलंबर पर पहुंच चुके हैं. कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग चूका है. राजद के कार्यकर्ता लगातार लालू यादव और राबड़ी देवी के जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं तो वहीं सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
साथ ही राजद कार्यकर्ता काफी आक्रोशित और उत्साहित दिख रहे हैं और उनका कहना है कि, बिहार की पूरी जनता आज जहां जुट गयी है. नीतीश कुमार और उनकी सरकार को वे चैन से सोने नहीं देंगे. वहीं बेरोजगारी को लेकर जबरदस्त नारे लगाये गए. उन्होंने कहा कि, नीतीश सरकार ने कहा था कि वे 19 लाख लोगों को नौकरी देंगे लेकिन इतने दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक 19 लोगों को भी नौकरी नहीं मिली है.
साथ ही उन्होंने प्रशासन के द्वारा प्रदर्शन की स्वीकृति नहीं मिलने पर कहा कि, राजद आज विधानसभा घेराव करके रहेगी और पुलिसिया शासन नहीं चलेगी. साथ ही तेजस्वी यादव के प्रदर्शन में शामिल होने से राजद कार्यकर्ताओं में और भी जोश भर चूका है. कार्यकर्ताओं का यह भी कहना था कि, नीतीश कुमार की सरकार वैशाखी पर टिकी सरकार है और वह कभी भी गिर सकती है.