तेजस्वी ने स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति को बताया ख़राब, दिया यह सुझाव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज राज्यपाल के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी थी. इस बैठक में कई नेता उपस्थित रहे. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद उन्होंने तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते कहा कि, बिहार में स्वास्थ्य की स्थिति बहुत ही ख़राब है. अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी हो रही है.

वहीं उन्होंने इस मामले में सुझाव देते हुए कहा कि, अगर सरकार लॉकडाउन लगाने के बारे में सोच रही है तो सर्कार को पहले वीकली लॉकडाउन लगाना चाहिए. साथ ही सरकार को इस खबर की सूचना पहले ही सबको देना चाहिए. क्योंकि पिछले बार प्रवासियों का क्या हाल हुआ था वह सभी जानते हैं. कहा कि, स्वास्थ्य से जुड़े हर तरह के इन्तेजाम कोरोना मरीजों के लिए होना चाहिए.

साथ ही तेजस्वी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, अब जब सरकार की सच्चाई सबके सामने आ गयी है तो वह केवल औपचारिक तौर पर मीटिंग कर रहे है. जबकि, सरकार अपना निर्णय पहले ही कर चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति को बताया.

Share This Article