विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन तेजस्वी ने दिया सरप्राइज, चैंक गये विपक्षी

City Post Live - Desk

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन तेजस्वी ने दिया सरप्राइज, चैंक गये विपक्षी

सिटी पोस्ट लाइवः विधानमंडल के पिछले सत्र से नदारद रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन तेजस्वी यादव ने सरप्राइज दिया। तेजस्वी ने आज विरोधियों और मीडियाकर्मियों को चैंकने पर मजबूर कर दिया। दरअसल जिस तरह से तेजस्वी यादव विधानसभा की कार्यवाही से नदारद रहे हैं उससे यह कयास लग रहे थे कि इस बार भी तेजस्वी का रवैया भी ऐसा हीं होगा लेकिन इस बार तेजस्वी यादव समय से पहले सदन पहुंच गये। इससे पहले बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा के बाहर विपक्ष ने प्रदर्शन किया.

जेएनयू के मुद्दे पर विपक्ष ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. वाम दल के साथ कांग्रेस और आरजेडी ने जेएनयू के समर्थन में प्रस्ताव पारित करने की सीएम नीतीश कुमार से मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा जेएनयू के समर्थन में प्रस्ताव पास करे. जेएनयू के छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में विपक्ष ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए वाम दल के नेताओं ने पीएम मोदी पर शिक्षा के निजीकरण की साजिश का आरोप लगाया है.

Share This Article