कोटा के छात्रों के लिए तेजस्वी ने सीएम से मांगी इजाजत, कहा-‘आप से नहीं हो रहा तो हम लेके आते हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन में कोटा में फंसे बिहार के हजारों छात्रों को लेकर सूबे की सियासत गरमायी हुई है। सीएम नीतीश विपक्ष के निशाने पर हैं। विपक्ष का आक्रमण नीतीश पर इसलिए भी तेज है कि दूसरे राज्यों ने कोटा में फंसे अपने छात्रों को वापस अपने प्रदेश में बुला लिया है। बिहार में जिस बीजेपी के साथ जेडीयू का गठबंधन है उसी बीजेपी के कई मुख्यमंत्रियों ने ऐसा फैसला लिया है इसलिए नीतीश और बीजेपी दोनों विपक्ष के निशाने पर हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब सीएम नीतीश कुमार से कोटा से छात्रों को लाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने लिखा है-‘मुख्यमंत्री जी से पुनः आग्रह है अगर सरकार छात्रों को वापस बुलाने में असमर्थ और असहाय है तो कृपया मुझे अनुमति दीजिए हम लेकर आएंगे। सर्वविदित है भाजपा नीत बिहार सरकार पूर्णतः अक्षम है फिर इसमें शर्म की क्या बात है? खाली खबरों की सर्जरी करने से छात्र और मजदूर वापस नहीं आएंगे।’
मुख्यमंत्री जी से पुन: आग्रह है अगर सरकार छात्रों को वापस बुलाने में बिल्कुल असमर्थ और असहाय है तो कृपया मुझे अनुमति दिजीए हम लेकर आएँगे।सर्वविदित है भाजपा नीत बिहार सरकार पूर्णतः अक्षम है फिर इसमे शर्म की क्या बात है?ख़ाली ख़बरों की सर्जरी करने से छात्र और मज़दूर वापस नहीं आएँगे
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 25, 2020
तेजस्वी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है-‘10 राज्यों ने अपने 25 हजार छात्रों को कोटा से वापस बुला लिया है, लेकिन नीतीश जी को पता नहीं बिहार के भविष्य मासूम छात्र-छात्राओं से क्या दिक्कत है, क्या सिर्फ नीतीश जी को छोड़ बाकी मुख्यमंत्रियों को अपने प्रदेश वासियों की बेहद फिक्र है, नहीं है अथवा वो ज्यादा विवेकशील है?’