खुद को CM उम्मीदवार घोषित कर दिया तेजस्वी ने, महागठबंधन के घटक दल नाराज

City Post Live

खुद को CM उम्मीदवार घोषित कर दिया तेजस्वी ने, महागठबंधन के घटक दल नाराज.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने RJD का अध्यक्ष 11वीं बार लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पार्टी के अध्यक्ष बनाए जाने पर  प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए कभी रेस में नहीं था. उन्होंने कहा कि मुझे नेता प्रतिपक्ष की वीं बार जिम्मेदारी मिली है उसे संभाल रहा हूं. पार्टी ने जो मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्ताव पारित किया है उसे देख रहा हूं. यानी उन्होंने स्पष्ट तौर पर खुद को बिहार के भावी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट कर दिया.

खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिए जाने को लेकर बिहार की सियासत में उबाल आ गया है. सत्ताधारी जेडीयू-बीजेपी (JDU-BJP) ने जहां इस पर तंज कसा है वहीं, महागठबंधन में शामिल दलों ने ऐतराज जताया है. हालांकि आरजेडी ने तेजस्वी के इस बयान का समर्थन किया है.आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि पार्टी ने कुछ दिन पहले प्रस्ताव पारित कर यह साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. इस पर कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और महागठबंधन के दूसरे सहयोगियों को भी ऐतराज नहीं होना चाहिए. हालांकि कांग्रेस ने इसे आरजेडी का अंदरुनी मामला बताया है. पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि चुनाव में महागठबंधन मिल कर चुनाव लड़ेगा, ये तय है, लेकिन मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा, ये चुनाव परिणाम के बाद तय होगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आरजेडी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चुने गए हैं, ये आरजेडी का मामला है.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिज़वान का बयान कि तेजस्वी यादव आरजेडी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं, लेकिन महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा ये महगठबंधन की बैठक में ही तय होगा. दूसरी ओर एनडीए में शामिल जेडीयू-बीजेपी ने इसे लेकर तंज कसा है. जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार यहां के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं और सीएम का कोई पद खाली नहीं है. तेजस्वी को नेता प्रतिपक्ष के लिए आवेदन करना चाहिए.वहीं तेजस्वी यादव के सीएम बनने की इच्छा पर बीजेपी के सांसद डॉ सी.पी ठाकुर ने कहा कि यह उनका (आरजेडी) घरेलू मामला है. पहले दोनों भाई (तेज प्रताप और तेजस्वी यादव) में तय हो जाए कि कौन आगे बढ़ेंगे.

बिहार में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी पर जारी बहस के बीच तेजस्वी यादव ने खुद को इसके लिए तैयार करने की बात कहने पर जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि इस पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है.

Share This Article