आक्रामक हुए तेजस्वी, अपराध के बहाने नीतीश पर साधा निशाना, कहा-‘बिहार में थू-शासनी राज’
सिटी पोस्ट लाइवः अब अपराध को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है। हालिया कुछ घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आक्रामक हैं और उन्होंने भी सरकार पर हमला बोला है। मंगलवार को तेजस्वी यादव ने लगातार दो ट्वीट किए. पहला ट्वीट कर तेजस्वी ने लिखा कि श्बिहार में गुंडों, बलात्कारियों, माफियाओं, अपराधियों, दुशासनों और राक्षसों का थूशासनी राज है. मुख्यमंत्री जी, कृपया अपने दुलारे-प्यारे और सत्ता संरक्षित, संपोषित एवं संवर्धित गुंडों पर लगाम लगाइये. अब बहुत हो गया. बिहार नहीं संभल रहा तो इस्तीफा दिजीए.
दूसरा ट्वीट कर तेजस्वी ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी, प्रदेश में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे है. आपके चंदा वसूली के लक्ष्य ख़ातिर कितनी माताओं की गोद सुनी हो गयी है. अनगिनत बहनों के सुहाग उजड़ गए. असंख्यक बच्चें अनाथ हो गए है. राजनीति से इतर कम से कम मानवता को ही ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था को ठीक करिए.
आपको बता दें कि आपराधिक घटनाओं को लेकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नाराजगी जतायी है। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा किकृ-बेगूसराय में अपराध चरम पर हाल यह है कि एक हत्या पीड़ित से मिलने जाता हूं तबतक दूसरी हत्या हो जाती है,पिछले 72 घंटों में 10 लोगों पर गोली चली है जिसमें 7 मौत हुई है। बजलपुरा,तेघड़ा में सुजित के पीड़ित परिवार से मिला। इस तरह से नहीं चलेगा आज पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात करूंगा।