तेजस्वी ने शिवानंद तिवारी को भी हरा दिया, मीडिया के सामने बाहर आया आरजेडी नेता का दर्द

City Post Live - Desk

तेजस्वी ने शिवानंद तिवारी को भी हरा दिया, मीडिया के सामने बाहर आया आरजेडी नेता का दर्द

सिटी पोस्ट लाइवः तेजस्वी यादव को मांद से बाहर निकलने की नसीहत देने वाले आरजेडी के बड़े नेता शिवानंद तिवारी भी आखिरकार हार मान गये हैं। बार-बार तेजस्वी से सामने आकर संघर्ष करने की नसीहत देने वाले शिवानंद तिवारी की भी तेजस्वी ने नहीं सुनी, उनकी अपील पर भी अपना अज्ञातवास खत्म नहीं किया इसलिए तेजस्वी के रवैये से क्षुब्ध शिवानंद तिवारी ने आज अपना दर्द बयां कर हीं दिया। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद लालू परिवार का संकटमोचक बनने की पूरी कोशिश की. सार्वजनिक मंच से भी वे तेजस्वी यादव को समझाते रहे. लेकिन तेजस्वी ने उनका कोई नोटिस ही नहीं लिया.

आज शिवानंद तिवारी ने कहा कि उनकी नसीहत कोई नहीं मान रहा है. शिवानंद ने कहा कि तेजस्वी को पार्टी की बैठक में रहना चाहिये था लेकिन वे क्यों गायब हैं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उधर शिवानंद तिवारी के बेटे और राजद विधायक राहुल तिवारी ने तेजस्वी यादव को नेता मानने से ही इंकार कर दिया. राहुल तिवारी ने कहा कि राजद के नेता तो लालू यादव और राबड़ी देवी हैं. मीडिया के सवालों का जवाद देते हुए शिवानंद तिवारी यह भी कह गये कि अब मेरी कौन सुनता है।

जाहिर है शिवानंद तिवारी का यह दर्द है सुझाव और नसीहतों को नहीं सुने जाने का। तेजस्वी ने उनकी सलाह को दरकिनार किया है और अपना अज्ञातवास अब तक खत्म नहीं किया है। दर्द भले हीं शिवानंद तिवारी का है लेकिन तेजस्वी के रवैये से पार्टी भी कम चोटिल नहीं है। आरजेडी में असंतोष बढ़ रहा है और सहयोगी तो पहले हीं छिटकते नजर आ रहे हैं।

Share This Article