तेजस्वी यादव का ऐलान, जीते जी लागू नहीं होने देंगे CAA और NRC.

City Post Live

तेजस्वी यादव का ऐलान, जीते जी लागू नहीं होने देंगे CAA और NRC.

सिटी पोस्ट लाइव : CCA और NRC को लेकर यात्रा पर निकले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को अररिया में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी  पार्टी राष्ट्रीय जनता दल नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर सड़क पर उतरी, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया.. हम जीते जी इस काले कानून को लागू होने नहीं देंगे. नागरिकता साबित करना है तो डीएनए जांच करा लें, बीजेपी अपना भी जांच करवा लें.’

तेजस्वी यादव कहा कि BJP के लोग पूछ रहे हैं कि हम इस देश के नागरिक हैं या नहीं, लेकिन हम लोग नागरिकता साबित करने के लिए एक कागज नहीं देंगे.एक भी कागज नहीं देंगे. और किसको देंगे, सही कागज भी होगा तो उनका बाबू बैठा होगा, मोदी जी बैठाए होंगे, अमित शाह बैठाए होंगे. सही कागज को भी नहीं मानेगा.’ इस देश की आजादी में सभी लोगों का खून बहा है, चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई हो. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में लालू प्रसाद यादव का 22 बार जिक्र किया. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, ‘पलटू चाचा बीजेपी में मिल गए हैं. नीतीश कुमार अपनी पार्टी के संविधान को ही नहीं मानते हैं. एक तरफ तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं जो कुर्सी के लालच में धोखा देते हैं तो दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव हैं जिन्होंने अपने विचारों से कभी समझौता नहीं किया.’

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि, बीजेपी को अभी भी लालू प्रसाद यादव का खौफ है. उन्होंने कथित दागी नेताओं को बीजेपी में शामिल कराने पर चुटकी लेते हुए कहा कि, जो कमल छाप साबुन से नहा लेता है, उसके सारे दाग साफ हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी उन्होंने हमला बोला और कहा कि, बुद्ध की धरती पर योगी आदित्यनाथ ने नफरत फैलाने का काम किया. उन्होंने योगी की तुलना दागी बाबाओं से कर दी.

Share This Article