तेजस्वी ने झोंकी पूरी ताकत, कल है RJD का बिहार बंद.
सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता कानून के खिलाफ आयोजित बिहार बंद को सफल बनाने के लिए RJD ने ऐड़ी-छोटी का जोर लगा दिया है.आगामी 21 दिसंबर को RJD का बिहार बंद है. बिहार बंद को सफल बनाने के लिए तेजस्वी यादव और उनकी टीम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.तेजस्वी यादव ने आज सुबह सुबह अपने फेसबुक पर 21 दिसंबर को बिहार बंद को लेकर एक पोस्ट किया है. तेजस्वी ने इस पोस्ट में लिखा है कि अपने हक़-अधिकार, संविधान-लोकतंत्र के लिए अब नहीं लड़ेंगे तो कब लड़ेंगे?कल लोकतांत्रिक तरीक़े से शांतिपूर्वक बिहार बंद होगा. सभी साथियों से आग्रह है संवैधानिक तरीक़े से अपने क्षेत्र में बंद का समर्थन करें.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव 21 दिसंबर को RJD के बिहार बंद को लेकर सीएम नीतीश कुमार को भी चेतावनी दे चुके हैं. तेजस्वी ने गुरुवार को कहा था कि अगर पुलिस ने डंडा बरसाया तो अंजाम बुरा होगा. तेजस्वी ने कहा है कि लोकतंत्र में पालिटिकल पार्टी या फिर आम लोग को विरोध करने का अधिकार है. प्रशासन और शासन की जिम्मेदारी है लॉ एंड आर्डर को मेंटेन करने का. पूरा देश जल रहा है. भारत जलाओ पार्टी देश को जला रही है. बीजेपी देश को तोड़ना चाहती है.
RJD ने अपने इस बिहार बंद को अपने बलबूते सफल बनाने की तैयारी की है.उसने अपने सहयोगी दलों से भी कोई समर्थन नहीं माँगा है.उन्होंने महागठबंधन के तमाम घटक दलों के साझा प्रेस कांफ्रेंस से भी किनारा कर लिया था.हालांकि महागठबंधन के तमाम घटक दलों ने RJD के बिहार बंद को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.केवल पप्पू यादव की पार्टी ने कहा है कि उसे नया RJD यानी तेजस्वी की RJD पसंद नहीं है और उसके नेत्रित्व में वो चलने को तैयार नहीं है.