लालू प्रसाद से आज रांची में मुलाकात करने पहुंचे तेजस्वी यादव
सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज अपने राजनीतिक वारिश छोटे बेटे तेजस्वी के साथ मुलाक़ात करेगें. आज लालू यादव के साथ रांची के रिम्स हॉस्पिटल में तेजस्वी यादव की मुलाकात तय है. गैरतलब है कि लालू यादव का रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी तबियत लगातार ख़राब रह रही है. तबियत खराब रहने के ग्राउंड पर उन्होंने रांची हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रखी है. इस याचिका पर इसी सप्ताह सुनवाई भी होनी है.
बिरसा मुंडा जेल के अधिकारियों के अनुसार तेजस्वी यादव का नाम उन तीन मुलाकातियों में शामिल है, जो आज शनिवार को लालू प्रसाद से मिलेंगे. तेजस्वी यादव 11 बजे के बाद अपने पिता से मिलने पहुंचने वाले हैं.वो रांची पहुँच चुके हैं.गौरतलब है कि पांच विधान सभा सीटों के लिए बिहार में उप-चुनाव हो रहा है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है फिर भी तेजस्वी यादव रांची पहुँच गए हैं. चुनाव प्रचार छोड़ उनके रांची पहुँचने की वजह ख़ास बताई जा रही है.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव काफी दिनों के बाद लालू प्रसाद से मुलाकात करने पहुंचे हैं. हाल के दिनों में बहू ऐश्वर्या राय को लेकर परिवार में बने तनाव के माहौल के बाद तेजस्वी की आज अपने पिता से मुलाकात काफी अहम् मानी जा रही है. बिहार की राजनीति के साथ-साथ झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी तेजस्वी यादव लालू यादव के साथ पार्टी की रणनीति को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं.