गोपालगंज में नहीं घुस पायेगें तेजस्वी यादव, बॉर्डर पर ही रोक लेने की है तैयारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :गोपालगंज तीहरे हत्याकांड के आरोपी JDU विधायक पप्पू पाण्डेय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तेजस्वी यादव सुबह साढ़े दस बजे पटना से  गोपालगंज मार्च करनेवाले हैं.उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों और नेताओं को अपने सरकारी आवास पर सुबह 9 बजे तक बुला लिया है.अपने घर से तेजस्वी का काफिला साढ़े दस बजे गोपालगंज के लिए निकलेगा.लेकिन सबसे बड़ा सवाल-क्या पटना जिला प्रशासन उन्हें सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पटना से निकलने  की ईजाजत देगा.सूत्रों के अनुसार अभीतक तेजस्वी यादव ने पटना जिला प्रशासन से कोई इजाजत नहीं मांगी है.

अगर पटना से तेजस्वी यादव का काफिला निकल गया तो सिवान और गोपालगंज जाते जाते उनके काफिले में हजारों समर्थक शामिल हो जायेगें.सूत्रों के अनुसार छपरा-सिवान से हजारों लोग तेजस्वी यादव के साथ गोपालगंज जाने की तैयारी कर चुके हैं.जाहिर है लॉक डाउन में यह एक तरह की बड़ी रैली हो जायेगी.सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ जायेगी.लेकिन तेजस्वी यादव का कहना है कि हत्याएं हो रही हैं, अपराध बढ़ रहा है, ऐसे में वो कैसे कोरोना के डर से घर में बैठे रहेगें.तेजस्वी यादव ने कहा कि वो कल गोपालगंज के लिए मार्च करेगें.

पटना से अगर तेजस्वी यादव गोपालगंज के लिए निकल भी गए तो गोपालगंज में घुस नहीं पायेगें.गोपालगंज जिला प्रशासन ने उन्हें सिवान-गोपालगंज के बॉर्डर पर रोक लेने की व्यवस्था कर ली है.जिला प्रशासन के अनुसार लॉक डाउन में वगैर किसी वैध अनुमति के किसी को शहर में रैली करने या सभा करने की इजाजत नहीं दी जा सकती.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव को छाप में रोक लेने के लिए रात में ही व्यवस्था कर ली गई है.

Share This Article