दलितों-अति-पिछड़ों के लिए 90 फिसद हो आरक्षण की व्यवस्था :तेजस्वी यादव
सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज से दरभंगा से ‘बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ’ यात्रा की शुरुवात कर दी है. आज दरभंगा में इस यात्रा के पहले दिन तेजस्वी यादव ने जमकर PM मोदी और CM नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. तेजस्वी यादव जीवछघाट के खेल मैदान से ‘बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ’ रैली को संबोधित करते हुए अति-पिछड़ों और दलितों के लिए आरक्षण बढ़ाकर 90 फिसद किये जाने की मांग करते हुए कहा कि जनसँख्या के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए.तेजस्वी ने कई बड़े सवाल खड़े किये.तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने देश की जनता को कहा पकौड़ा बेचो. पिछले 4 सालों के दौरान कितने बेरोजगारों को नौकरी मिली?
तेजस्वी ने कहा कि सदियों से समाज में वर्ण व्यवस्था लागू थी. गरीबों को कुएं से पानी लेने का अधिकार नहीं था. ना ही ऊंची जाति के लोगों के सामने बैठने का अधिकार था. अगर आरक्षण व्यवस्था नहीं बढ़ी तो फिर से वही समय आ जाएगा. उन्होंने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. लोगों का अधिकार मिले, इसलिए यात्रा पर निकले हुए हैं. देश में संविधान खत्म करने की बात की जा रही है. नागपुरिया कानून लागू करना चाह रहे हैं. लोहिया के पद चिन्हों पर चलने वाले लोग आज मोदी के लोग बन गए हैं. लालू यादव ने अंतिम पायदान में बैठे लोगों को सीने से लगाया है. यही कारण है कि लालू बीजेपी की आंखों में खटक रहे हैं. उन्हें फंसा कर जेल भेज दिया गया और नीतीश कुमार इस प्लानिंग में शामिल थे.
तेजस्वी ने कहा कि लालू किसी से डरने वाले नहीं. सांप्रदायिक शक्तियों के सामने घुटने नहीं टेके. विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया. तेजस्वी ने कहा कि अगर हम बेईमान होते और बीजेपी के सामने घुटने टेक देते तो आज बिहार के मुख्यमंत्री होते. अगर हमारे मन में लालच होता तो हम पर कोई केस नहीं होता. नीतीश की कोई विचारधारा नहीं है, कुर्सी के चक्कर में कुछ भी कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अभी नीतीश कुमार को जमकर फटकार लगाई है. सीबीआई को भी फटकार लगाई है, उससे साफ़ है कि नीतीश कुमार बलात्कारियों की मदद कर रहे हैं..तेजस्वी यादव ने बढ़ते अपराध को लेकर भी नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.