नीतीश के एनपीआर-एनआरसी वाले बयान पर तेजस्वी का रिएक्शन-‘बहुत इधर-उधर करते हैं सीएम’
सिटी पोस्ट लाइवः सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर बिहार की राजनीति लगातार गर्म है। चुनावी साल में यह गर्माहट और बढ़ी रही है। कल सीएम नीतीश कुमार ने एनआरसी और एनपीआर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एनपीआर पुराने फार्मेट में हीं लागू होना चाहिए और एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगा। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लंबा-चैड़ा पोस्ट लिखा है और सीएम नीतीश पर निशाना साधा है।
तेजस्वी ने लिखा है-‘ आदरणीय मुख्यमंत्री जी, आप ही तो बहुत इधर-उधर करते है। आप अपनी अलग ही फिल्म चला रहे है। छच्त् 2010 के ही पुराने प्रारूप पर “लागू होना चाहिए”। मुख्यमंत्री जी, “लागू होना चाहिए” का क्या मतलब है? लागू कौनों भूत करेगा यह कहिए आप इसे 2010 के पूराने प्रारूप पर ही लागू करेंगे और करने जा रहे है। शब्दों से मत खेलिए, सीधा-सीधा बोलिए कि आप हमारी माँग स्वीकार करते हुए सर्वसम्मति से विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर के केंद्र सरकार को कहिए कि बिहार में नए प्रारूप के साथ NPR नहीं होगा।
नागरिकों को भ्रमित मत करिए। सब जानते है आपने सीएए कानून बनाने के समर्थन में वोट किया है। आप पर कोई यक़ीन नहीं करता क्योंकि आप ताउम्र 370, सीएए ट्रिपल तलाक़ का दिखावटी विरोध करते रहे लेकिन समय आने पर इनके समर्थन में वोट किया। आप कब क्या पलटी मारेंगे आपके साथियों को भी पता नहीं होता है।अगर आप एनपीआर पुराने प्रारूप पर चाहते है तो इसी सत्र में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजिए और इसमें जातिगत जनगणना का भी प्रावधान हो। पटना यूनिवर्सिटी को आप केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तो दिला नहीं पाए इसलिए यकीन करना मुश्किल है।’