सिटी पोस्ट लाइव : अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर बनाने की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मांग को नीतीश सरकार ने खारिज कर दिया है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने 5 पन्ने की चिट्ठी में कहा है कि बिहार सरकार के पास कोरोना मरीजों के इलाज का पर्याप्त इंतजाम है. तेजस्वी के सरकारी आवास में कोविड अस्पताल नहीं खोला जा सकता. मंगल पांडेय ने तेजस्वी को नसीहत दी है कि वे लोगों को जागरूक करें कि कोरोना से बचाव के लिए सरकारी व्यवस्था का सहारा लें.
दरअसल दो दिन पहले तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. तेजस्वी ने लिखा था कि उन्होंने अपने सरकारी आवास में इलाज की सारी सुविधायें उपलब्ध करा दी हैं. बेड, दवा, ऑक्सीजन, दूसरे उपकरण से लेकर डॉक्टरों की भी व्यवस्था कर दी गयी है. लेकिन कोविड केयर सेंटर का संचालन सरकार ही कर सकती है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि राज्य सरकार उनके आवास को कोविड मरीजों के इलाज के लिए अधिग्रहित कर उपयोग करे.
शुक्रवार को मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र का जवाब देते हुए तेजस्वी को भेजे गये पत्र में लिखा है कि किसी आवासीय परिसर का उपयोग सिर्फ आवासन यानि रहने के लिए ही किया जा सकता है. तेजस्वी जिस आवास में कोविड मरीजों के इलाज की बात कर रहे हैं वह पूर्णतः आवासीय क्षेत्र में अवस्थित है. वहां कोविड अस्पताल नहीं खोला जा सकता. मंगल पांडेय ने लिखा है कि वैसे भी बिहार सरकार के पास पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध है. बेड को बढ़ाने का भी काम किया जा रहा है इसलिए तेजस्वी यादव को लोगों को ये जानकारी देनी चाहिये कि वे सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेजों औऱ दूसरे सरकारी अस्पतालों में की गयी व्यवस्था के तहत अपना इलाज करें. वैसे सरकार भी इसका प्रचार प्रसार कर रही है.
मंगल पांडेय ने अपने पत्र में कहा है कि बिहार सरकार ने सूबे में कोविड के नियंत्रण के लिए लगातार काम किया है औऱ केंद्र सरकार से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. सरकार ने कोविड की जांच, जरूरी दवा का इंतजाम, संक्रमित मरीजों के लिए बेड औऱ ऑक्सीजन से लेकर तमाम दूसरे उपाय कर लिये हैं. मंगल पांडेय ने पूरे डिटेल में विवरण दिया है.