तेजस्वी का फिर नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- इधर उधर किए तो तोड़ देंगे आपकी पार्टी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पार्टी के कार्यक्रम में कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. जो नागरिक संशोधन बिल लाया गया है, वो मानवता के खिलाफ है और आरजेडी इसका पूरजोर विरोध करती है. तेजस्वी ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार पर फिर बड़ा हमला किया है. तेजस्वी ने कहा कि आप इधर-उधर मत कीजिए नीतीश जी, नहीं तो हम भी आपकी पार्टी को तोड़ देंगे. आपकी पार्टी के लोग टूटने को तैयार हैं.
तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर शयराना अंदाज में हमला करते हुए कहा, कि “देखा है पहली बार, अपराधियों के पैरों में सरकार.” सीएम को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे डरपोक आदमी हैं. वो कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं. आज जब उन्होंने सीटिजन अमेंडमेंट बिल का समर्थन किया है, तो हमने भी तय कर लिया है कि अब हम उनको चाचा कहकर नहीं बुलाएंगे. अब तो केवल मुख्यमंत्री जी कहकर बुलाएंगे. वहीं तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसलों से केवल देश को नुकसान ही हुआ है. किसी को कोई फायदा नहीं पहुंचा. नोटबन्दी इसका उदाहरण है.
बता दें लोकसभा में सोमवार को नागरिक संशोधन बिल पेश किया गया था. इस बिल का समर्थन जदयू ने भी किया. इतना ही नहीं जेडीयू सांसद राजीव सिंह रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि यह बिल खास लोगों को सम्मानित करने के लिए नहीं है. यह बिल धर्मनिरपेक्षता के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को यदि भारत में नागरिकता मिलती है तो किसी को क्या हर्ज है. वहीं इस समर्थन के बाद जदयू के भीतर ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. जिसे लेकर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को आगाह किया है.
पटना से बन्दना की रिपोर्ट