उपचुनाव से पहले सरकार पर तेजस्वी का बड़ा आरोप, कहा- लोगों को शराब तो महिलाओं को दी जा रही साड़ियां

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान की दो खाली सीटों पर कल यानि 30 अक्टूबर को मतदान होना है. इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान तमाम राजनीतिक पार्टियों ने जनता का वोट पाने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाया. वहीं, राजद और जदयू अब आमने-सामने आ गयी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कल ही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सरकार की पोल खोल कर रख दी थी.

वहीं, आज एक बार फिर से उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और उनके फैसलों पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि, पार्टी विशेष के पक्ष में वोट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. लोगों को प्रलोभन भी दिया जा रहा है. साथ ही कहा कि, कई मंत्री विधायक कुशेश्वरस्थान व तारापुर क्षेत्र में ही मौजूद हैं. लोगों में शराब बांटी जा रही है. तो वहीं, छठ के नाम पर महिलाओं को साड़ियां भी दी जा रही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इतना पर ही नहीं रुके. उन्होंने सरकार पर ताबड़तोड़ हमला किया. आगे उन्होंने दावा करते हुए यह भी कहा कि, जिस पुलिस अधिकारी के बारे में हमने चुनाव आयोग से शिकायत की थी उन्हें अब चुनावी ड्यूटी से हटा दिया गया है. इससे यह साबित होता है कि हमारा आरोप सही था. बता दें कि, कल भी तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार की पोल खोल दी थी. तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव भी धोखे से जीतने की बात कही थी. साथ ही कहा था कि, उपचुनाव में सरकार को हार का खतरा है इसलिए तबादला होने के बाद भी एक विशेष अधिकारी की पोस्टिंग वहां पर की है.

Share This Article