आत्मनिर्भर बिहार कैंपेन पर तेजस्वी का हमला, कहा-पहले भाजपा खुद बिहार में आत्मनिर्भर बने

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी आत्मनिर्भर बिहार कैंपेन की शुरूआत कर दी, लेकिन इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया और कहा कि पहले तो अपने पार्टी को आत्मनिर्भर बनाएं, उसके बाद ही बिहार के बारे में सोचे.  तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले तो अपने पार्टी को आत्मनिर्भर बनाएं. उसके बाद ही बिहार के बारे में सोचे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरी बात- बिहार में 15 वर्ष शासन करने के बाद इन लोगों को दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ है कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है. ऊपर से नीचे दिल्ली से पटना तक इनकी सरकार है फिर भी क्यों नहीं आत्मनिर्भर बन पाया? पहले पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा देकर आत्मनिर्भर बना दिजीए.

जैसे विगत 2014 चुनाव में इन्होंने वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे और 2015 चुनाव में वादा किया था हमारी सरकार आने पर फ़्री स्कूटी और दो साल तक पेट्रोल भी देंगे, लेकिन कुछ नहीं दिया. ऐसे ही ये बिहार को आत्मनिर्भर बनाएंगे. बिहारी बेवकूफ नहीं है.

Share This Article