शिव जी की विधिवत पूजा कर तेजस्वी यादव की बीबी ने दिया आलोचकों को जबाब.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव के द्वारा शिव मंदिर में पूजा किये जाने की खबर सोशल मीडिया में वायरल है.दरअसल, तेजस्वी यादव ने अंतरधार्मिक विवाह किया ही.जन्म से तो उनकी पत्नी इसाई है लेकिन तेजस्वी यादव से शादी के बाद वह एक हिन्दू औरत के रूप में पहलीबार अपने ससुराल में नजर आई है.उन्होंने शिवरात्रि पर शिव भगवान की विधिवत पूजा की. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पूजा करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें वो हिंदू रिति-रिवाज से सिर को ढंककर मंत्रोच्चार के बीच पूजा करती दिख रहीं हैं.

दरअसल, इस शादी को लेकर बवाल मचा था.उनके विरोधियों ने तो सवाल उठाया ही था अपने मामा साधू यादव ने भी मोर्चा खोल दिया था.तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने इस शादी को परिवार का कलंक बताया था. तब उन्होंने कहा था कि लालू यादव बूढ़े हो गए और अंत में बेटे ने कलंक का टीका लगा दिया. उसको तो बिहार और समाज का कलंक ही कह सकते हैं. कुल खानदान को मिटा देना.इस वीडियो जारी कर लालू यादव की बहू और तेजस्वी यादव की धर्मपत्नी ने अपने सारे आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो उन्हें क्रिश्चयन बता रहे थे.

तेजस्वी के साथ शादी के लिए हरियाणा की रहने वाली रेचल ने अपना धर्म परिवर्तन किया था. क्रिश्चियन छोड़ उन्होंने हिन्दू धर्म कबूल किया था. रेचल से बदल कर उनका नाम राजश्री यादव कर दिया था.तेजस्वी की शादी में लालू प्रसाद खुद आने को तैयार नहीं थे. काफी मान-मनौव्वल के बाद राबड़ी के साथ वह शादी में पहुंचे थे. बाद में लालू ने दोनों को अपना आशीर्वाद दिया था. तेजस्वी और राजश्री 7 साल पहले मिले थे. 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 9 दिसंबर को उन्होंने सीक्रेट तरीके से शादी की थी.

Share This Article