तेजस्वी यादव का नया समीकरण ‘भूमाई’ 16 में से 5 पर भूमिहार उम्मीदवार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : RJD नेता तेजस्वी यादव 24 विधान परिषद् सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में एक नया समीकरण आजमाने जा रहे हैं. लालू यादव के माई (मुस्लिम-यादव) समीकरण के बारे में तो सबको पता है लेकिन अब तेजस्वी यादव ने इसमे भूमिहार समाज को जोड़कर नया समीकरण “भू माई ” बना दिया है. विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की कुल 24 सीटों में से राजद ने 16 से 18 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय कर लिया है. इससे कम सीट पर किसी भी हालत में नहीं लड़ने की राजद हाईकमान ने रणनीति भी बना ली है. उम्मीदवारों को लेकर राजद ने अपने कोटे की आधी से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय भी कर दिये हैं.

विधान परिषद की राजद कोटे की सीटों में से अब तक 5 पर भूमिहार नेताओं के नाम फाइनल हो चुके हैं. लालू और तेजस्वी रोज वैसे लोगों से मिल रहे हैं जो उनके इस नए समीकरण को धार दे सकते हैं. राजनीतिक हलकों में जो राजद उम्मीदवारों के नाम सामने आये हैं उसमे सबसे नया नाम चर्चित शंभू-मंटू गिरोह के शंभु सिंह का है. यह पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर भूमिहारों को टिकट देने की तैयारी है. राजद में ही यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि सचमुच एनडीए खासकर भाजपा के कोर वोटर में सेंधमारी की तैयारी है या धनबल मुख्य कारण है.

पार्टी के नीति नियंता इसे लालू के RJD को पीछे छोड़ तेजस्वी के राजद ‘ए टू जेड’ की ओर बढ़ रही पार्टी मान रहे हैं. वैसे बबलू देव को छोड़ बाकी चारों में से किसी को भी राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के कार्यक्रमों में शायद ही देखा है. सौरभ कुमार पटना के बड़े फर्नीचर व्यवसायी है. शंभु सिंह ठेकेदारी के पेश को मैनेज करने वाले चर्चित नाम है. अजय कुमार भी अपने इलाके में ताकत रखने वाले नेता हैं तो नवादा के सिंह परिवार की उस इलाके में 4 दशकों से बादशाहत है.

Share This Article