अब सरकार को घेरने के लिए पटना के जलजमाव का जायजा लेने निकलेगें तेजस्वी यादव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मानसून की पहली झमाझम बारिश में बिहार की राजधानी पटना पानी पानी हो गया है.शहर के कई ईलाकों में जल जमाव हो गया है. जल जमाव की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक शहर का जायजा लेने निकल गए हैं. मानसून की पहली बारिश में पटना के डूबने की खबर ने नीतीश कुमार को बेचैन कर दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में जलजमाव का जायजा लेने निकल चुके .अब तेजस्वी यादव भी नीतीश सरकार की घेराबंदी करने के लिए पटना के उन इलाकों में जाएंगे जहां लोग जलजमाव से परेशान हैं.

तेजस्वी यादव ने पटना में जलजमाव के वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार से सवाल पूछा है- ‘ पहली बारिश के बाद स्मार्ट सिटी पटना में फिर हुआ जल जमाव. विगत वर्ष पटना में जो हुआ उससे भी कोई सबक़ नहीं लिया. कथित सुशासन के भ्रष्टाचारिक कचरे ने पटना सहित सभी ज़िला मुख्यालयों को नरक बना दिया है.क्या 15 वर्षीय नीतीश सरकार इसका दोष अब विपक्ष को देगी. हम जलजमाव का जायजा लेने जाएंगे”.बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर मुद्दे पर फौरन सियासत शुरू हो रही है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार को जहां घेरा है. जलजमाव वाले इलाकों का जायजा लेने की बात कही है वहीं नीतीश कुमार भी बारिश के बाद पहले दिन से ही एक्टिव दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल पटना पंद्रह दिनों तक पानी में डूबा रहा.देश भर में सरकार की फजीहत हुई.नीतीश कुमार के गवर्नेंस को लेकर सवाल उठे.इसबार किरकिरी से बचने के लिए एक महीना पहले से ही नीतीश कुमार पटना को जल जमाव से बचाने की रणनीति बनाने में जुटे थे.अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर पटना को जल जमाव से बचाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन गुरुवार की रात हुई मानसून की पहली बारिश ने ही सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया है.

Share This Article