5 जुलाई से फिर से साइकिल पर सवार होगें तेजस्वी यादव, पेट्रोल-डीजल को लेकर आंदोलन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर पूरा विपक्ष बिहार में सड़क पर उतर चूका है.इसकी शुरुवात तेजस्वी यादव ने साइकिल मार्च से की थी.आज कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरे. RJD के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब  सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कह दिया है कि सरकार अगर कीमतें कम नहीं करती है तो 5 जुलाई को पूरे बिहार में इसके खिलाफ ‘साइकिल आंदोलन’ चलाएंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर 4 जुलाई तक सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के दाम 20 रुपये नहीं घटाए तो राजद आंदोलन करेगा. उन्होनें कहा कि  5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के लोग पंचायत, ब्लॉक, प्रमंडल तक पूरे बिहार में 5 किलोमीटर साइकिल चला कर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे.इससे पहले भी तेजस्वी यादव पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ साइकिल लेकर पटना की सड़क पर उतरे थे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार लोगों की जेब पर डाका डाल रही है. अगर इन्हें सबक नहीं सिखाया तो आगामी वर्षों में यह सरकार जीना मुहाल कर देगी. लोगों के रोजगार छिन गए और अब महंगाई की मार भी झेलेंगे. घर लौटे श्रमिक काम के अभाव में फिर वापस लौट रहे हैं.

राबड़ी देवी के आवास से डाकबंगला चौराहे तक की साइकिल यात्रा के बीच में नेता प्रतिपक्ष ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव और कुर्छ कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर को रस्सी में बांधकर खींचा. कुछ कार्यकर्ता ठेले पर बाइक लेकर चल रहे थे. रास्ते भर सरकार विरोधी नारे भी लगते रहे.उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संवेदनहीन हो गई है. साइकिल मार्च और रस्सी से ट्रैक्टर खींचना सरकार के इसी चेहरे को दिखाने के लिए किया गया.अब 5 जुलाई से फिर से साइकिल पर तेजस्वी यादव नजर आयेगें.

Share This Article