सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा करीब 5 सैलून बाद एक बार फिर से जनता दरबार की शुरुआत की गयी है. इस दौरान कई फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर सीएम के पास पहुंचते है. वहीं, सीएम द्वारा ऑन द स्पॉट उनकी समस्याओं का निवारण किया जाता है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने जनता दरबार को मात्र एक ढ़कोसला बताया है.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर के जरिये ट्वीट कर लिखा कि, “नीतीश जी के जनता दरबार के ढकोसले 1.पूर्व ज़िला पार्षद की हत्या के नामजद आरोपी जदयू MLA रिंकू सिंह पर 7 महीने में कोई कार्रवाई नहीं हुई। CM के निर्देश पर पुलिस ने उसे बचाया। 2. उनकी पत्नी CM के जनता दरबार में पहुँची, CM ने याचक को फिर उसी पुलिस के पास भेज दिया। क्रोनोलॉजी समझिए।“ बता दें कि, हर सोमवार को जनता दरबार लगायी जाती है. वहीं, कल भी लगायी गयी थी. जिसमें ये दोनों महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची थी.
नीतीश जी के जनता दरबार के ढकोसले
1.पूर्व ज़िला पार्षद की हत्या के नामजद आरोपी जदयू MLA रिंकू सिंह पर 7 महीने में कोई कार्रवाई नहीं हुई। CM के निर्देश पर पुलिस ने उसे बचाया।
2. उनकी पत्नी CM के जनता दरबार में पहुँची, CM ने याचक को फिर उसी पुलिस के पास भेज दिया। क्रोनोलॉजी समझिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 7, 2021
दरअसल, पश्चिम चंपारण जिले से एक महिला कुमुद वर्मा पहुंची थी. उसने अपने पति दयानंद वर्मा की हत्या करवाने का आरोप जेडीयू के वाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह पर लगाया था. साथ ही अब तक अपराधियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर सीएम से न्याय की गुहार लगायी. वहीं, महिला के इस शिकायत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने DGP को इस मामले में जांच करने का आदेश दिया था.