सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है । नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना पहुंच गये हैं। पटना पहुंचने पर उन्होंने मीडिया के सामने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के सेहत की जानकारी दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी हालत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं है। साथ ही साथ तेजस्वी यादव ने 50 साल के रिटायरमेंट वाले आदेश पर बिहार सरकार पर निशाना साधा है वहीं किसान आंदोलन पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया
है।
तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचने पर बताया कि पापा की तबीयत में बहुत ज्यादा सुधार फिलहाल नहीं हुआ है। तेजस्वी यादव ने कहा कि रिम्स से एम्स लेजाने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार होगा हालांकि अभी तक बहुत ज्य़ादा सुधार देखने को नहीं मिला है। दिल्ली एम्स में डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
वहीं बिहार सरकार के 50 साल के उम्र वाले सरकारी कर्मचारियों को कंपलसरी रिटायरमेंट देने के फैसले पर तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के समय ही मैंने इस नियम को लेकर अगाह किया था। यह सरकार बेटों को तो रोजगार दे नहीं पा रही लेकिन नौकरी वाले बाप को जरूर बेरोजगार कर रही है।
वहीं किसान आंदोलन में हुए हिंसा पर तेजस्वी यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों को बदनाम करना चाहती है। 100 किसान आंदोलन में मारे गए लेकिन सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उन्होंने कहा कि लालकिला पर जिस शख्स ने झंडा फहराया वो क्यों अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे मामले में साजिश की गयी है, इसका पर्दाफाश होना चाहिए।