छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने का मुद्दा तेजस्वी यादव ने उठाया, लगाया यह आरोप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गयी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को जबरदस्त घेर लिया. सदन के दूसरे दिन तेजस्वी यादव ने छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. प्रश्नोत्तर काल के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, काफी लंबे अरसे से छात्राओं को उनकी प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है. वहीं, इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने खुद ही स्वीकार किया कि छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है और इसकी वजह कोरोना संक्रमण है.

शिक्षा मंत्री का यह कहना था कि, जिन्होंने स्नातक की परीक्षा पास की है, उन्हें कोरोना वायरस के कारण पिछले डेढ़ साल में प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई है. साथ ही कहा कि, लगातार इस योजना के तहत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं. लेकिन कोरोना वायरस के कारण थोड़ी परेशानी हुई है. जिसके कारण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पायी है.

वहीं, तेजस्वी यादव का कहना था कि, सरकार ये किस तरह की योजना चला रही है जिसका लाभ छात्राओं को नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाया है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योजनाओं का संचालन करते हैं. लेकिन हकीकत तो यहां कुछ और ही है. और हकीकत यह है कि, प्रोत्साहन राशि छात्राओं को मुहैया कराई ही नहीं जा रही है. फिलहाल, इस मामले में सरकार ने खुद ही हामी भरते हुए कहा है कि, कोरोना के कारण छात्राओं को राशि नहीं मिल पायी.

Share This Article