तेजस्वी यादव के प्रेस वार्ता में एक महिला ने लगायी न्याय की गुहार, जदयू विधायक पर लगाया आरोप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं. वहीं आज एक बार फिर से उन्होंने नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला किया. इस कार्यक्रम के दौरान जदयू के नेता के ऊपर एक गंभीर आरोप भी लगाया गया है. दरअसल, आज प्रेस वार्ता के दौरान मारे गए पूर्व जिला पार्षद दयानंद वर्मा की विधवा अपने बच्चे के साथ मौजूद थीं.

वहीं इस दौरान जिला पार्षद की पत्नी ने जदयू के विधायक रिंकू शर्मा पर उनके पति की हत्या का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि, उनके पति की हत्या रिंकू शर्मा द्वारा कर दी गयी थी. लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गयी. महिला ने कहा कि, वह अब तक वह न्याय के लिए अपने बच्चे के साथ  भटक रहीं हैं.

बता दें कि, आज राजद के प्रदेश कार्यालय में RLSP पार्टी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा, पार्टी महिला सेल की प्रमुख मधु मंजरी और पार्टी के प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा राजद का दामन थाम लिया है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि, सरकार और सत्ता नीतीश कुमार के नेतृत्व में राक्षस राज चल रहा है. वहीं इससे पहले उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगते हुए उन्हें शराब माफिया भी बताया था.

Share This Article