सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची से पटना के लिए थोड़ी देर पहले रवाना हो गये हैं। तेजस्वी यादव ने पटना रवाना होने से पहले कल पटना में होने वाले पार्टी की समीक्षा बैठक को लेकर बड़ी बात कही है।
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार प्रस्थान के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी साथ ही बिहार विधान सभा में हार पर सभी विधायक प्रत्याशियों के साथ समीक्षा की जाएगी।
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड और बिहार में संगठन का विस्तार किया जाएगा। वहीं बंगाल में अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार नहीं बनने वाली है चाहे वह कितनी भी रैलियां और दौरे कर लें।
बता दें कि तेजस्वी यादव शुक्रवार की देर रात रांची पहुंचे थे और शनिवार को उन्होंने अपने पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से लंबी मुलाकात की थी। माना ये जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार हुई इस मुलाकात में पार्टी के आगे की रणनीति तैयार की है। लालू यादव से मुलाकात के दौरान ही आरजेडी के प्रत्याशियों के लिए 21 दिसंबर को समीक्षा बैठक का एलान किया गया था।