सिटी पोस्ट लाइव : जातिगत जनगणना को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है. लगातार इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. एक तरफ जदयू और राजद ने इसका समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना की मांग की है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा अभी तक इस मुद्दे को लेकर कोई निर्णय नहीं कर पायी है. जातिगत जनगणना को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने विरोध भी जताया है. लेकिन इस बीच फेसबुक पर राजद के ऑफिसियल पेज से एक मिस्टेक हो गया.
राष्ट्रीय जनता दल ने जातिगत जनगणना के विशाल विरोध प्रदर्शन का खाली पोस्ट डाल दिया. राजद ने यहां 7 अगस्त का एक पोस्ट डाल दिया. जिसके बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर राजद पार्टी की खिंचाई हो रही है. दरअसल राजद के ऑफिसियल फेसबुक पेज से एक इमेज पोस्ट किया गया है. जिसमें लिखा है कि जातिगत जनगणना नहीं करवाना, जानबूझकर जातिगत आरक्षण खाली छोड़ देना, मंडल आयोग की सिफारिशों को ठंडे बस्ते में डाले रखना अब स्वीकार नहीं. “विशाल विरोध प्रदर्शन” पिछड़ा समाज की अनदेखी के विरूद्ध सड़क से संसद तक संघर्ष होगा. लेकिन इसमें जो तारीख लिखी गई है वो 7 अगस्त है.
वैसे इसे गलती से मिस्टेक ही कह सकते हैं. लेकिन इतनी बड़ी पार्टी के पेज से जब कोई बात कही जाती है तो, लोग उम्मीद करते हैं वो सही हो. एक यूजर ने लिखा “लगे रहो 7 अगस्त का अभी एक साल टाइम बाकी है,,, एक साल तैयारी करो मेरा भी समर्थन रहेगा” तो वहीं एक समर्थक 7 अगस्त को लोगों को साथ आने बुला रहे हैं.
लेकिन जब इस गलती का पता चला तो पार्टी ने इस इमेज के साथ एक और इमेज डालकर लिखा कि माननीय नेता प्रतिपक्ष के क्रांतिकारी और सक्षम नेतृत्व में की गयी एक पहल और रंग लाई। विगत 7 अगस्त मंडल दिवस के अवसर पर राजद ने जातीय जनगणना, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के पदों को अविलंब भरने और मंडल कमीशन की शेष अनुशंसाएँ लागू करने की माँग को लेकर राज्य स्तरीय विशाल प्रदर्शन किया था।
राजद के माननीय सांसद संसद में अनेकों बार केंद्र सरकार से इस संबंध में प्रश्न पूछ चुके है। सड़क पर भी पार्टी ने लगातार संघर्ष किया है। हमारी माँगो और संघर्ष के सामने झुकते हुए केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटी और केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि टीचर्स के सभी SC, ST, OBC बैकलॉग के हज़ारों पद एक साल में भरे जाएँ। तेजस्वी जी के अथक प्रयासों और ज़मीनी संघर्ष के कारण ही बिहार का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जातीय जनगणना की माँग को लेकर प्रधानमंत्री से मिल चुका है।