तेजस्वी यादव को चाय पर चर्चा के लिए BJP के दफ्तर में आने का निमंत्रण

City Post Live

तेजस्वी यादव को चाय पर चर्चा के लिए BJP के दफ्तर में आने का निमंत्रण

सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. आज कांग्रेस पार्टी ने गांधी मैदान स्थित गांधी की प्रतिमा स्थल से कारगिल चौक तक इस विधेयक के विरोध में मार्च किया. आज ही तेजस्वी यादव भी जेपी की प्रतिमा स्थल के पास धरने पर बैठे. दूसरी तरफ बीजेपी के प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किये जाने को लेकर ट्वीट किया – “जिनके लिए राजनीति का मकसद राष्ट्रहित में निर्णय लेकर इतिहास की भूलों को सुधारकर नया भविष्य गढ़ना है वे किसी की परवाह नहीं करते हैं.उन्होंने कहा कि राजनीति व्यवसाय नहीं और न ही व्यवसायिक हितों से ही राजनीति चलती है. जिनको नया इतिहास रचना है ,वे भूतकाल का हैंगओवर लेकर राजनीति नहीं करते.

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में किये गए धरना प्रदर्शन को नौटंकी करार देते हुए  कहा कि तेजस्वी यादव ने शायद नागरिकता संशोधन विधेयक का पूरा ड्राफ्ट पढ़ा नहीं है. निखिल आनंद ने कहा कि राष्ट्रहित में तेजस्वी का विधेयक से संबंधित कंफ्यूजन दूर करने के लिए उन्हें वो चाय पर संवाद के लिए आमंत्रित करते हैं.निखिल आनंद ने तेजस्वी के साथ साथ  कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी बिहार बीजेपी  मुख्यालय में आकर विधेयक पर चर्चा करने का न्यौता दिया है.निखिल आनंद ने कहा कि उन्होंने निमंत्रण इसलिए दिया है ताकि उनसे बातचीत कर नागरिकता संशोधन बिल पर उनका भ्रम दूर किया जा सके.

निखिल आनंद ने राज्यसभा में जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह और लोकसभा में जेडीयू के नेता ललन सिंह का नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में बेहतरीन सम्बोधन के लिए एकबार फिर से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने राष्ट्रहित में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने के लिए जनता दल यूनाइटेड पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जी का आभार प्रकट भी किया है.

Share This Article