सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में होने वाला पंचायती राज चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) को लेकर राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. पार्टी स्तर पर भले ही पंचायत चुनाव नहीं हो रहा है लेकिन इस चुनाव के बहाने अपनी पकड़ मजबूत बनाने में सभी दल जुट गये हैं. BJP पहले ही ऐलान कर चुकी है कि योग्य उम्मीदवारों का वह समर्थन करेगी. अब RJD के नेता तेजस्वी यादव ने भी पंचायत चुनाव के जरिये पार्टी की जड़ मजबूत करने में जुट गए हैं. RJD ने नई रणनीति बनाई है और इसपर जोरदार तरीके से काम भी कर रही है.
तेजस्वी यादव पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति का बहुत जल्द औपचारिक तौर पर ऐलान करने और पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं को निर्देश भी जारी करने जा रहे हैं.राज्य में होने वाली पंचायत चुनाव में पार्टी के नेता एक दुसरे से न भिड़ें इस बात का पूरा ख्याल रख रहे हैं.तेजस्वी यादव चाहते हैं कि पार्टी जिसे सपोर्ट करे उसका साथ संबंधित पंचायत या वार्ड के नेता और कार्यकर्ता अपना समर्थन दें, ताकि पार्टी की पंचायती राज संस्थाओं पर भी मजबूत पकड़ रहे.
पंचायत चुनाव के मद्देनजर RJD अपनी बूथ कमेटियों को पुनर्गठित करने जा रहा है. RJD का दावा है कि पिछले पंचायत चुनाव में अधिकतर पंचायती राज संस्थाओं पर RJD का कब्जा रहा है. हालांकि, इस बार पार्टी चुनाव जीतने के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है.
गौरतलब है कि RJD इसके लिये पंचायती राज प्रकोष्ठ को एक बार फिर से पुनर्गठित करने जा रहा है. इस संदर्भ में पार्टी जल्दी ही ऑफिसियल घोषणा भी करेगी. जानकारों के मुताबिक पंचायत चुनाव में RJD के कार्यकर्ताओं का सीधा मुकाबला भाजपा की विचारधारा मानने वाले प्रत्याशियों से होगा. दरअसल, ये दोनों ही पार्टियां ऐसी हैं जिनके कैडर का विस्तार पूरे प्रदेश में है.
Comments are closed.