सीटों के बटवारे को लेकर लालू यादव से मिलने रांची पहुंचे तेजस्वी यादव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : चुनाव को देखते हुए सीटों के बटवारे को लेकर महागठबंधन दलों के बीच सरगर्मी बहुत बढ़ गई है.महागठबंधन में सीटों के बटवारे के मामले को सुलझाने में जुटे तेजस्वी यादव दिल्ली जाकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं से बातचीत कर चुके हैं. कांग्रेस से बातचीत करने के बाद अब तेजस्वी यादव आज रांची पहुंचे हैं. यहाँ तेजस्वी यादव पार्टी  सुप्रीमो व अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करेगे. तेजस्वी के लालू यादव से मुलाकात के लिए रांची पहुंचने पर सियासी गलियारें में इस बात की चर्चा जोरो पर है कि वे बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा कर सकते है.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बिहार विधान सभा चुनाव समय पर ही कराने का संकेत दे दिया है. चुनाव आयोग के इस संकेत के बाद सभी पार्टयों द्वारा चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है.गठबंधन में शामिल दलों द्वारा सीटों को लेकर दावेदारी किये जाने का सिलसिला भी शुरु हो गया है. महागठबंधन में शामिल दलों द्वारा सीटों की दावेदारी तेज हो गई है. राजद के बाद महागठबंधन में शामिल दूसरा सबसे बड़ा दल कांग्रेस द्वारा इसबार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात की जा रही है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है कि इन्हीं सब बातों को लेकर तेजस्वी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने रांची पहुंचे है.

Share This Article