आरजेडी के सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे तेजस्वी, संगठन में फिर जान फूंकने की कोशिश
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव में करारी हार, और आपसी अर्तकलह से बीमार हुई आरजेडी में आज से जान फूंकने की कोशिश शुरू हो रही है। पार्टी के कर्ता-धर्ता तेजस्वी यादव आज पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे।राजद नेता तेजस्वी यादव आज से पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. राजद की सदस्यता अभियान को आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऊचाई पर ले जाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. बिहार की सत्ता पर काबिज होने के लिए रणनीतियां बनाई जाएंगी. इस दौरान तेजस्वी यादव ऑनलाइन सदस्यता भी दिलाएंगे. वहीं राजद के प्रदेश कार्यालय में तमाम इंतजाम किए गए हैं.
लेकिन इन सबके बीच अभी तक तेजस्वी खुद पटना नहीं पहुंचे हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव आज से पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. राजद की सदस्यता अभियान को आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऊचाई पर ले जाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. बिहार की सत्ता पर काबिज होने के लिए रणनीतियां बनाई जाएंगी.
इस दौरान तेजस्वी यादव ऑनलाइन सदस्यता भी दिलाएंगे. वहीं राजद के प्रदेश कार्यालय में तमाम इंतजाम किए गए हैं. लेकिन इन सबके बीच अभी तक तेजस्वी खुद पटना नहीं पहुंचे हैं.आज नौ अगस्त से ही राज्यभर में भी अभियान शुरू होगा. ऑनलाइन सदस्यता अभियान की भी शुरुआत होगी. राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में बुधवार को सदस्यता अभियान की तैयारी की समीक्षा की गयी.