मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर तेजस्वी ने किया ट्वीट, सीएम से पूछा यह सवाल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना महामारी के कारण अब सियासत भी गरमा गयी है. लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार जारी है. वहीं, ट्विटर पर स्वास्थ्य मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग काफी ट्रेंड कर रहा है. बिहार में स्वास्थय व्यवस्था की चरमराई हुई स्थिति के कारण अब लोग स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से स्वास्थय मंत्री के इस्तीफे को लेकर सीधे-सीधे सवाल कर दिया है.

उन्होंने ट्विटर के जरिये पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘क्या नीतीश कुमार जी कभी इनकार करेंगे? NMCH निदेशक ने पद छोड़ने की पेशकश की थी और अब DMCH के प्रमुख ने भी संसाधनों की कमी के लिए अलार्म उठाया है और इस्तीफे की पेशकश की है.’ स्वास्थ्य मंत्री एक पूर्ण आपदा हैं और अब उन्हें इस पद पर बने रहने क कोई अधिकार नहीं है. उन्हें जल्द से जल्द बर्खास्त कीजिये.’ तेजस्वी यादव ने स्वास्थय मंत्री को आपदा करार देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. साथ ही उन्हें इस पद से कब हटाया जा रहा है यह सवाल सीएम से किय है.

बता दें कि, DMCH के औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष ने एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने पदमुक्त करने की मांग की थी. उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि, औषधि विभाग में कोरोना को ले कर आपातकाल जैसी स्थिति है. ऑक्सीजन के लिए मैं बार-बार अधीक्षक, जिलाधिकारी, कोविड सेल को सूचना देते रहा हूं, लेकिन इसके बावजूद समस्या का कोई भी सार्थक निदान अभी तक नहीं हुआ है. इसलिए अनुरोध है कि बिहार सरकार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए अधिकार को उपयोग करते हुए मुझे विभागाध्यक्ष के पद से हटाया जाए औए विभाग का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए किसी और पदाधिकारी को नियुक्त किया जाए.

इस पत्र के वायरल होने के बाद ही ट्विटर पर #ResignMangalPandey ट्रेंड करने लगा है. DMCH मिथिलांचल का एक बड़ा अस्पताल है जहां कई लोगों का इलाज किया जाता है. ऐसे में संसाधनों की कमी की वजह से कई तरह की दिक्कतें आ रही है और मरीजों का इलाज भी सही से नहीं हो पा रहा है. जिसके बाद यह पत्र DMCH के विभागाध्यक्ष के द्वारा लिखा गया है. वहीं, इस पत्र के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अन्य लोगों के साथ मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग कर दिए हैं.

Share This Article