दारोगा हत्याकांड मामले को लेकर आरोपियों के साथ तेजस्वी ने ट्वीट की सीएम की तस्वीर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर राजनीति में सक्रीय हो गए हैं और बिहार सरकार पर हमलावर हैं. कभी अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतर आते हैं तो कभी धरने पर बैठ जाते हैं. इसी क्रम में एकबार फिर तेजस्वी यादव ने छपरा में हुए दारोगा और सिपाही की हत्या के मामले में सीएम नीतीश कुमार को घेरा है. हत्याकांड के आठ दिन बाद तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए उन तस्वीरों को वायरल किया जिसमें नीतीश कुमार इस हत्याकांड की आरोपी जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण और उनके पति अरूण सिंह के साथ हैं.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री शराब माफ़िया को आवास बुलाकर मिलते है। इन्स्पेक्टर और पुलिसकर्मियों के कुख्यात हत्यारों को आवास बुलाकर मिलते है। 34 मासूम लड़कियों के साथ जनबलात्कार करने वाले के बेटे के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री उसके घर जश्न मनाने जाते है। नैतिकता का तक़ाज़ा जो है।
मुख्यमंत्री शराब माफ़िया को अपने आवास बुलाकर मिलते है।
इन्स्पेक्टर और पुलिसकर्मियों के कुख्यात हत्यारों को आवास बुलाकर मिलते है।
34 मासूम लड़कियों के साथ जनबलात्कार करने वाले के बेटे के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री उसके घर जश्न मनाने जाते है।
नैतिकता का तक़ाज़ा जो है। pic.twitter.com/Bmm0aZpGiP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 27, 2019
बता दें बिहार के छपरा में 20 अगस्त की रात को दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी. घटना छपरा के मढ़ौरा में हुई थी जब पुलिस टीम को देखते ही अपराधियों में अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस हमले में एसआईटी के दारोगा मिथलेश सिंह के साथ ही सिपाही फारूक अहमद की मौत हो गई थी वहीं संजीव कुमार को गोली लगी थी. इस हमले के दौरान अपराधियों ने AK-47 के साथ साथ दारोगा की पिस्तौल भी लूट ली थी. पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में सात लोगों को नामजद किया है जिसमें से जिप अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में जिस पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था उसका लाइसेंस जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण के नाम पर है. पुलिस को इस केस में अन्य आरोपियों की तलाश है.