सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल गोपालगंज पहुंचे थे जहां, उन्होंने उनसे मदद मांगने आई महिलाओं को 500-500 रुपये के नोट बांटे. वहीं, अब इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुरे फंस गए हैं. दरअसल, सत्ता पक्ष की पार्टी जदयू ने उन्हें जबरदस्त घेर लिया है. तेजस्वी यादव के खिलाफ जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कार्रवाई की मांग कर दी है. वहीं, इस मामले को लेकर नीरज कुमार ने निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिख दिया है.
इस पत्र में नीरज कुमार ने लिखा है कि, तेजस्वी यादव कल गोपालगंज गए थे जहां, उन्होंने महिलाओं को अपने हाथों से गाड़ी में बैठकर सार्वजनिक रूप से पैसे बांटे हैं. लेकिन, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का महिलाओं को पैसे बांटना आचार चुनाव संहिता के प्रावधान के विपरीत आचरण है. वहीं, इस मामले में संज्ञान लेकर सक्षम कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है.
निर्वाचन आयोग को लिखे गए पत्र के जरिये नीरज कुमार ने गोपालगंज में वोटरों को लुभाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले भी नीरज कुमार ने ट्वीट कर हमला बोलते हुए लिखा था कि, तेजस्वी जी आपकी खुद की पहचान नहीं अनुकंपा पर नेता तो बन गए फिर भी पिता के नाम से ही जाने जाते हैं. आपने जो गोपालगंज में “नौकरी लो, जमीन दो” के नाम पर जमीन लिखवाये हैं वहीं गरीबों में बांट देते? कुछ तो शर्म कर लो बबुआ.